महाराष्ट्र की राजनीति ( Maharashtra Politics ) में नया इतिहास बन गया। NCP-Congress और Maharashtra Politics की गठबंधन सरकार में शिवसेना प्रमुख Uddhav Thackeray ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ( Maharashtra Chief Minister ) पद के रूप में शपथ ली। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने 6 बजकर 40 मिनट पर शपथ थी। उनकी शपथ का यह वक्त बहुत ही शुभ बताया गया है, क्योंकि यह वृषभ लग्न मुहूर्त है। ज्योतिष शास्त्र पर विश्वास करने वालों का कहना है कि इस मुहूर्त में किए गए कार्यों को स्थिरता प्राप्त होती है। उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह के वक्त अमृत चौघड़िया रहा, जिस पर चंद्रमा की छाया थी। माना जाता है कि अमृत चौघड़िया पर चंद्रमा की छाया होने की वजह से इस दौरान किए जाने वाले कार्यों को शत-प्रतिशत विजय प्राप्ति का योग रहता है। पर एक मजेदार संभावना भी ज्योतिष शास्त्र के जानकर व्यक्त कर रहे हैं। बताया जा रहा कि दशम स्थान का कुंभ राशि का अधिपति अष्टम में शुक्र के साथ विराजमान है। इससे लौकिक जरूर प्राप्त होगा परंतु 2021 के बाद अंतर्कलह का योग भी बन रहा है।