Coronavirus Update : जानिए कोरोना वायरस से जुड़े मामलों को लेकर क्या है भारत के लिए अच्छी खबर

Patrika 2020-04-22

Views 19

दुनिया में खौफ का पर्याय बने कोरोना वायरस को लेकर भारत से जुड़ी एक अच्छी खबर है। दावा किया जा रहा है कि भारत में कोरोना वायरस समाज में नहीं फैल रहा है। और यह दावा किसी और ने नहीं बल्कि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने किया है। कहा जा रहा है कि अगर किसी एक व्यक्ति में पॉजिटिव लक्षण पाए गए तो इसका मतलब ये नहीं है कि उसकी वजह से पूरे इलाके में इसका असर फैल जाएगा। दरअसल, आईसीएमआर ने देश के अलग-अलग हिस्सों से करीब एक हजार सेम्पल लिए थे। उसी से पता चला था कि देश में कोरोना वायरस अभी दूसरे फेज में है। इसमें भी उन लोगों के सेम्पल लिए गए हैं जो न तो विदेश गए थे और ना ही किसी ऐसे व्यक्ति के सम्पर्क में आए थे जो विदेश गया हो। सामने आया है कि भारत में अभी कोरोना वायरस ने विकराल रूप नहीं लिया है, जो कि आसानी से एक दूसरे में फैल जाए। आईसीएमआर ने इन सैंपलों को जांच के लिए अलग-अलग लैब में भेजा था. हालांकि, अभी ये विस्तृत रिपोर्ट नहीं है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS