Gautam Gambhir picked legendary Indian spinner Anil Kumble as the best captain. “Yes MS Dhoni in records point of view, right up there but yes, for me the best captain I’ve played under is Anil Kumble,” said Gambhir in Star Sports show Cricket Connected. Gambhir said Kumble would have broken all the records had he captained India for a longer period of time.
गौतम गंभीर, क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. मगर, सुर्ख़ियों में खूब बने रहते हैं. आए दिन टीम इंडिया और एमएस धोनी को लेकर बयानबाजी करते रहते हैं. गंभीर ने अपना डेब्यू मैच सौरव गांगुली की कप्तानी में खेला था. जबकि एमएस धोनी की कप्तानी में उन्होंने दो वर्ल्ड कप भी जीते. दोनों विश्वकप के फाइनल में गंभीर का बड़ा योगदान रहा. इसके बाद विराट कोहली की कप्तानी में भी गंभीर कुछ टेस्ट मैच खेले. पिछले दिनों भारत के इस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने अपने करियर के बेस्ट कप्तान का नाम बताया है, जिनकी कप्तानी उन्हें बेहतर लगी. सभी को हैरान करते हुए गंभीर ने भारत के जंबो यानी अनिल कुंबले का नाम लिया है.
#AnilKumble #GautamGambhir #MSDhoni