The head of the World Health Organization (WHO) said on Wednesday that he hoped the Trump administration would reconsider its suspension of funding, but that his main focus was on ending the pandemic and saving lives.There were "worrying upward trends" in early epidemics in parts of Africa and central and South America, WHO director-general Tedros Adhanom Ghebreyesus said.Watch video,
विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस अधानोम गेब्रेयेसस ने कुछ अमेरिकी सांसदों की ओर से अपने इस्तीफे की मांग को खारिज कर दिया है. अमेरिका के इन सांसदों द्वारा मांगे गए इस्तीफे की मांग को नजरअंदाज करते हुए टेड्रोस ने बुधवार को कहा कि अमेरिका से अपील की और कहा कि दिन-रात काम करूंगा, अमेरिका फंडिंग मत रोके. देखें वीडियो
#WHO #TedrosAdhanom #America