साउथ स्टार और राजनेता विजयकांत ने अपने कॉलेज की जमीन का एक हिस्सा कोरोना से मरे लोगों को दफनाने के लिए उपलब्ध करवाने की घोषणा की है। वियजकांत के इस फैसले से साउथ स्टार पवन कल्याण ने उनकी तारीफ की है।
विजयकांत ने अपने कॉलेज श्री अंदल अलगर कॉलेज आॅफ इंजिनियरिंग का एक हिस्सा कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों को दफनाने के लिए उपलब्ध करवाने की पेशकश की है। इस पर पवन कल्याण ने कहा,' विजयकांत ने का यह शानदार और महान भाव है। सुपरस्टार का अपने कॉलेज की जमीन उन्हें देने का स्वागत है जिनको अपने समुदाय के लोगों ने दफनाने की जगह नहीं दी।'
आपको बता दें कि विजयकांत को ये फैसला इसलिए लेना पड़ा कि चेन्नई के एक चिकित्सक को अन्ना नगर में दफनाने का विरोध किया। डॉ सिमन हरक्यूलिस कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज करने के दौरान संक्रमित हो गए थे और इसके चलते उनकी मौत हो गई।
इसी तरह एक सर्जन की मौत के बाद भी अंबात्तुर के लोगों ने उनको दफनाने का विरोध किया था। विजयकांत ने सरकार और अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की है वे जनता में इस तरह के भ्रम के प्रति जागरूकता लाने के लिए समझाइश का काम करें।