Seven years ago, on April 23, 2013, Pune Warriors bowlers learnt how devastating the left-handed batsman can be at the Chinnaswamy Stadium, Bangalore. The day is likely to never be repeated in the history of the game. Chris Gayle scored an outlandish 175* against the erstwhile Pune Warriors India. Let us have a look back at the greatest T20 innings of all time. Aaron Finch won the toss for the Warriors and chose to bowl first and little did he know how costly would that decision turn out to be.
23 अप्रैल, 2013, इस दिन आईपीएल में कुछ बड़ा हुआ था. ऐतिहासिक, टीवी से चिपके फैंस या स्टेडियम में आए फैंस को क्रिस गेल ने तोहफा दिया था. उस दिन मौसम खराब नहीं था, मगर मैदान में चौके-छक्कों की खूब बरसात हुई थी. बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में गेल नाम का एक तूफान आया था जिसने पुणे वॉरियर्स को तबाह कर दिया. क्रिस गेल ने इस मुकाबले में 66 गेंदों में नाबाद 175 रन ठोक डाले थे और 102 मिनट की इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 17 छक्के लगाए थे. क्रिस गेल ने महज 30 गेंदों में सेंचुरी पूरी कर ली थी जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. साथ ही 175 रन टी20 की सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है. इस मैच में पुणे वॉरियर्स के कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर RCB को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया.
#ChrisGayle #IPL #RCB