जहाँ एक तरफ फतेहपुर के जिलाधिकारी संजीव सिंह दिन रात मेहनत में लगे हैं कि उन के जनपद का हर एक व्यक्ति कोरोना से सुरक्षित रहे ।और इस कार्य मे कामयाब भी हुए हैं क्यों की पूरे भारत मे फैली यह बीमारी अब तक फतेहपुर जनपद में अपना पैर नहीं पसार पायी है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए बेख़ौफ़ होकर आज जहानाबाद थाने के लालूगंज इलाके में साप्ताहिक बाजार लोगों की भीड़ एकत्रित है।क्यों कि उन्होंने यह मन मे ठान ली है कि अब क्या।जब कोरोना हमारे जनपद में नहीं तो हमे कहाँ से होगा ।जिस की वजह से बिना सामाजिक दूरी बनाये मार्केट कर रहे हैं।शायद यह लोग भूल गए हैं ।कि आज जो लोग सुरक्षित हैं।वह सख्त नियम अपनाने की वजह से है।जबकि जिलाधिकारी ने बड़े ही सख्ती के साथ लोगों को आदेश दिया है कि जिस प्रकार आप लोग संक्रमण से बचने के लिए उपाय कर रहे थे वैसे ही करते रहेंगे।क्यों कि यह महामारी हमारे देश से अभी नष्ट नही हुई है ।बल्कि इस के संक्रमण से लोगों की संख्या बढ़ रही है।इस लिए अभी भी सभी जनपद वासियों को covid-19 से बचने के लिए सभी उपाय करने की आवश्यकता है।