उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर और पंजाब के विधानसभा चुनाव के नतीजे 11 मार्च को आएंगे। लेकिन वोटों की गिनती शुरू होने से पहले विश्लेषक अनुमानों के गणित बिठाने में लगे है। हमने कुछ अहम प्री-पोल सर्वे पर नजर डाली और उन्हें मिलाकर चुनावी नतीजों को भांपने की कोशिश की है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान बुधवार को संपन्न हुआ। अब सभी की निगाह गुरूवार को होने वाले एग्जिट पोल पर है।