उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज में संदिग्ध आतंकियों और एटीएस के बीच मुठभेड़ हुआ। उत्तर प्रदेश के एडीजी दलजीत चौधरी ने कहा, 'संदिग्ध आतंकी के संबंध आईएसआईएस से हो सकते हैं।' उन्होंने कहा, कि उज्जैन ट्रेन धमाके से संदिग्ध आतंकी के तार जुड़े हो सकते हैं। पुलिस को ठाकुरगंज के हाजी कॉलोनी में एक घर में संदिग्ध आतंकी सैफुल्ला के छिपे होन की खबर मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने कार्रवाई शुरू की। पुलिस का कहना है कि एक से अधिक आतंकी छिपे हो सकते हैं।