गुजरात में 2002 में हुए गोधरा दंगों को लेकर अहमदाबाद की स्पेशल एसआईटी कोर्ट में चल रहे नरोदा गाम मामले में बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह माया कोडनानी के लिए गवाही दी है। शाह ने कहा कि नरोदा दंगों के दौरान कोडनानी वहां मौजूद नहीं थीं। शाह ने कहा 28 फरवरी को मैं अपने घर से विधानसभा जाने के लिए सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर निकला था। सुबह 8.30 बजे सदन का टाइम था और मैं अपनी गाड़ी में गया था।