बलात्कार मामले में रोहतक में बंद आरोपी गुरमीत राम रहीम अपनी मां नसीब कौर से मिले। जेल में मिलने पहुंची नसीब कौर की गुरमीत से बीस मिनट बातचीत हुई। इस बातचीत के दौराम राम रहीम का पहला सवाल था कि डेरा कैसा चल रहा है? इस खबर से जुड़ी और जानकारी के लिए देखें ये वीडियो।