हरियाणा के सिरसा में डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय पर पुलिस ने जब दबिश दी तो वहां पर कई लाइसेंसी हथियारों को बरामद किया। पुलिस ने सभी हथियारों को जब्त कर पुलिस थाने में रखवाया है। अधिकारी के मुताबिक डेरा सच्चा सौदा के नाम पर 67 हथियार लाइसेंस्ड हैं, जिसमें से 33 हथियारों को अभी बरामद किया गया है। पुलिस लगातार डेरा के अंदर जांच प्रक्रिया को आगे बढ़ा रही है और राम रहीम से जुड़े कई नए खुलासे सामने आ रहे हैं।