पीएम मोदी ने गुजरात के भरुच में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए यूपी निकाय चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने को लेकर निशाना साधा।
कांग्रेस पर निशाना साधते पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस बड़े नेताओं पंडित नेहरू से लेकर सोनिया और राहुल तक की कर्मभूमि रही है लेकिन फिर भी वहां के निकाय के चुनाव में कांग्रेस साफ हो गई।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस को अच्छी तरह से जान गया है और अब गुजरात में भी वही होने वाला है। उन्होंने कहा कि 9 दिसंबर को आप एक बार फिर से गुजरात की किस्मत चमका जा सकते हैं।