उत्तर प्रदेश में अपराध पर लगाम लगाने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है. प्रशासन अपराधियों पर नकेल कसने में कितनी कामयाब हुई है इसकी जानकारी मेरठ जोन के अतिरिक्त महानिदेशक प्रशांत कुमार ने बताया. एडीजी जोन प्रशांत कुमार के मुताबिक, पिछले हफ्ते में 29 एनकाउंटर हुए हैं जिसमें 40 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. वहीं, 1 बदमाश मारा गया है जबकि 24 घायल हुए हैं. इसके साथ ही हमारे 4 पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं.