Bullet Bulletin:
राजस्थान के बाड़मेर में हुए पंडाल हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई. 50 से अधिक लोग घायल हो गए. यह हादसा पंडाल गिरने से हुआ. राम कथा सुनते वक्त हादसा हो गया. कथा के दौरान तेज आंधी आ गई. जैसे ही तेज आंधी आई, कथावाचक सबको कहने लगे पंडाल गिर रहा है भाग जाओ. वीडियो में आप देख सकते हैं, उन्होंने यह बात कई बार दोहराया. कथावाचक भाग जाओ, भाग जाओ....कहते कहते खुद पंडाल के पीछे के गेट से भाग गए. वहीं पंडाल गिरने से सैकड़ों लोग उसके नीचे दब गए. जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई. 50 से अधिक लोग घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज बालोतरा के नाहटा अस्पताल में चल रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख और घायलों को 2 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है.