वायु तूफान लागातार महाराष्ट्र और गुजरात की तरफ बढ़ रहा है। यह तूफान जल्द ही गुजरात से जकराने वाला है। गुजरात की 60 लाख की आबादी को वायू तूफान से गंभीर खतरा है। हमारे साथ जानिेए की तूफान आने के दौरान आपको क्या करना होगा और कैसे सावधान रहना होगा
में जो ख़तरा बताया जा रहा है. उस वजह से दिल्ली में मौसम का मिजाज बदलता दिखा. भीषण गर्मी के बाद आज धूलभरी आंधी और बारिश से थोड़ी सी राहत मिली है. लेकिन गर्मी से पूरी तरह से निजात नहीं मिली. देखिए VIDEO