America में कोरोना मरीजों का इलाज करने वाली NRI डॉक्टर के सम्मान में निकला 100 गाड़ियों का काफिला

BlackHeartstudio 2020-04-23

Views 0

डॉ. उमा के सम्मान में उनके घर पहुंची गाड़ियों में वे लोग भी सवार थे, जिनका उन्होंने इलाज किया था। सभी ने हाथ में तख्ती लेकर उन्हें धन्यवाद दिया।
साउथ विंडसोर में रहने वाली भारतीय मूल की डॉ. उमा रानी मधुसूधन के घर पहुंचकर सभी गाड़ियों के हॉर्न और सायरन बजाए गए
डॉ. उमा ने घर के सामने खड़े होकर पुलिस व्हीकल्स, एंबुलेंस, फायरफाइटर्स समेत निजी वाहनों का सम्मान स्वीकार किया
साउथ विंडसोर. संकट के समय लोग अपनी मदद करने वाले हीरोज को कैसे सम्मान दे सकते हैं, इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अमेरिका के साउथ विंडसोर में रहने वाली भारतीय मूल की डॉक्टर उमा रानी मधुसूधन कोरोना मरीजों का इलाज कर रही हैं। उन्होंने अब तक 200 अमेरीकी नागरिकों को कोरोना से बाहर निकालकर नई जिंदगी दी है। डॉ. उमा के सम्मान में करीब स्थानीय लोग करीब 100 गाड़ियों के साथ शामिल हुए। इन वाहनों में वे लोग भी सवार थे, जिनका डॉ. उमा ने इलाज किया था। सभी ने हाथों में तख्तियां लेकर उन्हें धन्यवाद दिया।

#Coronavirus #NRIDoctor #america

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS