प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'मन की बात' रेडियो प्रोग्राम के माध्यम से देशवासियों से बातचीत की. ये पीएम मोदी का 57वां मन की बात कार्यक्रम था जबकि पीएम मोदी ने दूसरी बार प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद ये चौथा रेडियो प्रोग्राम किया. पीएम मोदी ने इस बार भी कई बड़ी और अहम बातों पर चर्चा की. इसी के साथ कई अभियानों से लोगों को जुड़ने की अपील भी की. पीएम मोदी ने सबको सबसे पहले त्यौहारों की बधाई दी. उन्होंने कहा कि सभी का स्वास्थ्य अच्छा रहे और आपका (जनता का) आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे.