सहारपुर जिले के देवबंद शहर में सभा को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि चुनाव के समय ही मंदिर और मस्जिद की याद क्यों आती है. मुस्लिम समाज को सावधान करना चाहती हूं कि कांग्रेस इस लायक नहीं है कि वो बीजेपी को टक्कर दे पाए. हमारा गठबंधन ही बीजेपी को टक्कर दे सकती है.