पाकिस्तान में हिंदू लड़कियों के लिए असुरक्षित होता जा रहा है, वहां हिंदू लड़कियों को लगातार अत्याचार हो रहे हैं. इस पर विराम नहीं लग पा रहा है. पाकिस्तान के सिंध में एक हिंदू लड़की की हत्या की खबर सामने आई है. बताया जाता है कि जबरन धर्म परिवर्तन की वजह से हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. मृतक छात्रा का नाम नमृता चंदानी था. इस मामले में पुलिस का कहना है कि अभी यह कहना थोड़ा मुश्किल है कि यह आत्महत्या है या कत्ल.