लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर रहे हैं. घोषणापत्र में राहुल गांधी इस बार कई बड़े ऐलान करने जा रहे हैं. मेनिफेस्टो में रोजगार, पर्यावरण और शहरीकरण पर फोकस होने की बात कही जा रही है. माना जा रहा है कि न्यूनतम आय योजना (न्याय) कांग्रेस के लिए तुरुप का पत्ता साबित हो सकती है. कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी पार्टी मुख्यालय पहुंच गई हैं. माना जा रहा है कि प्रियंका गांधी भी इस दौरान मौजूद रहेंगी. राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, एके एंटोनी, पी चिदंबरम, केसी वेणुगोपाल आदि डायस पर मौजूद हैं. घोषणापत्र का नाम जनआवाज 2019 रखा गया है