उत्तर प्रदेश पुलिस का बेरहम, घिनौना और खौफनाक चेहरा एक वीडियो में कैद हो गया है. वीडियो अब वायरल हो चला है. वीडियो में एक युवक के साथ पुलिसवाले 'आतंकियों जैसा सलूक' कर रहे हैं. युवक का 4 साल का बेटा पापा को छोड़ने की गुहार कर रहा है लेकिन खूंखार पुलिसवाले उसे नजरंदाज कर युवक को लात-घूसों, जूतों, बेल्ट से मार रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि एक पुलिसवाला युवक को बैठाकर उसके दोनों जांघों पर खड़ा हो जाता है और दूसरा पीछे से उसे जूते से मारता है. यह वीडियो देखकर लोगों के रौंगटें खड़े हो रहे हैं, लेकिन UP पुलिस के इन जवानों को अपने किए पर जरा भी पछतावा नहीं हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी पुलिसवालों को निलंबित कर दिया गया है