उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बड़ा हादसा हो गया. जिले में बने हिंदुस्तान पेट्रोलियम प्लांट के टैंक ब्लास्ट हो गया है. धमाके साथ ही प्लांट के अंदर आग लग गई है. वहां पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. मौके पर फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां पहुंच गई हैं. फायरकर्मी हालात पर काबू पाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. हालांकि अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. हालांकि अभी तक किसी तरह की जनहानि की जानकारी नहीं है.