Uttar pradesh: अब चप्पल या सैंडल पहनकर गाड़ी चलाने पर भी लगेगा फाइन

News State UP UK 2020-04-23

Views 30

Fine On driving in Chappals and Sandals: Moter Vehicle Act 2019, 1 सितंबर से देश में लागू हो गया है. बिना हेलमेट और कागजात के बाइक चलाने पर तो ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान कर ही रही है. अब इसमें एक नई बात सामने आ रही है कि जो लोग चप्पल पहनकर गाड़ी चलाते पकड़े जाएंगे उनका भी चालान काट दिया जाएगा. इसका मतलब है कि अब दुपहिया वाहन चलाने के लिए आपके पैरों में जूते होना भी जरूरी है.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS