केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के स्मार्ट सिटी की सूची में गोरखपुर का नाम टॉप हंड्रेड में भी नहीं आ पाया है. यह तब है जब सीएम योगी आदित्यनाथ हजारों करोड़ की परियोजनाओं की सौगात गोरखपुर को दे चुके हैं और लगातार गोरखपुर के डेवलपमेंट को लेकर काम जारी है. यहां के स्थानीय लोगों का मानना है कि मुख्यमंत्री का प्रयास काफी अच्छा है, लेकिन गोरखपुर नगर निगम के अधिकारी और जिला प्रशासन के लोग स्मार्ट सिटी के सभी मानकों को पूरी तरह से अनदेखा कर देते हैं.