रामपुर के सांसद आजम खान के समर्थन में पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से रामपुर कूच का आह्वान किया था. अब उनके पिता और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने आजम खान का आगे बढ़कर बचाव किया है. इसके लिए एक प्रेस कांफ्रेंस करते हुए मुलायम सिंह यादव ने कहा, आजम खान ने मजदूरों-गरीबों के हक की लड़ाई लड़ी. उन पर जमीन हड़पने के बेबुनियाद आरोप लगाए गए.