कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरी दुनिया परेशान है. एक खबर अब यह भी है कि इस संक्रमण के लिए प्रमुख रूप से चीन जिम्मेदार है. दुनिया भर की तमाम एजेंसिंयों का मानना है कि कोरोना को चीन के वुहान में एक लैब में बनाया गया है. चीन के इस लैब में कोरोना की ही तरह 1500 घातक वायरस तैयार किए जा चुके हैं.