कोरोना वायरस (Corona Virus) से मानवता की जंग में भारत ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन (Hydroxychloroquine) दवा के निर्यात को मंजूरी दे दी है. इसका पूरे विश्व खासकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने जोरदार तरीके से स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शान में जमकर कसीदे पढ़े. ट्रंप ने कहा, 'असाधारण वक्त में दोस्तों के बीच करीबी सहयोग की आवश्यकता होती है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने उनके वक्तव्य से सहमति जताते हुए कहा कि ऐसा समय दोस्तों को और करीब लेकर आता है. उन्होंने कहा कि भारत-अमेरिकी मित्रता कहीं अधिक मजबूत हुई है.
#Coronavirus #Lockdown #COVID19