कोरोना वायरस पर देश में मचे बवाल पर न्यूज नेशन पर बॉलीवुड एक्टर अनू कपूर ने बताया कैसे देश कोरोना को हराकर ये जंग जीतेगा. उन्होंने न्यूज नेशन से बातचीत करते हुए कहा कि देश पर पहले भी कई ऐसे संकट आ चुके हैं लेकिन देश इन सब कठिनाइयों से उबरकर देशवासियों को बाहर ले आता है.
#Coronavirus, #Annukapoor, #COVID-19, #Indiragandhi, #pmmodi