कोरोना के कहर को देखते हुए विदेशों से मंगाई जाने वाली टेस्ट किट हमें बेहद महंगी पड़ रही थी. वहीं पुणे के वैज्ञानिक विरेंद्र कुलकरणी ने एक ऐसी टेस्ट किट का निर्माण किया है जो ना केवल सस्ती बल्कि यह विदेशों से मिलने वाली टेस्ट किट से ज्यादा सटीक जानकारी भी देगी.
#CoronaVirus #COVID19TestKit #lockdown