जम्मू-कश्मीर में ऑपरेशन ऑलआउट के तहत सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर शकूर डार समेत 5 आतंकियों को मार गिराया है। गौरतलब है कि जब कुलगाम जिले में सेना की पैट्रोलिंग टीम हाइवे को खाली कराने का अभियान चला रही थी, उसी वक्त आतंकियों ने उन पर हमला बोल दिया था। सेना ने भी घेराबंदी कर जवाबी कार्रवाई शुरू की जिसमें भारी गोलीबारी के बाद 5 आतंकी सेना के हाथों मारे गए।