भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार से तीसरा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जाएगा. मैच की पहले प्रेस कांफ्रेंस में कप्तान विराट कोहली ने कहा कि पिछली बार किसी भी टीम के पक्ष में नतीजा नहीं आने में पिच की बड़ी भूमिका थी. लेकिन अब पिच को देखें तो इस पर पिछली बार की तुलना में काफी अधिक घास है और मैं उम्मीद करता हूं कि यह जीवंत पिच होगी. उन्होंने कहा कि उम्मीद करता हूं कि गेंदबाजों को पहले दो मैचों की तरह ही मदद मिलेगी क्योंकि एक टीम के रूप में आपको पता है कि इस तरह से हमेशा आपको नतीजा मिलेगा. कल हमने पिच देखी और यह नीचे से काफी सूखी लग रही है. पिच पर काफी घास है जो सतह को बांधकर रखेगी. मेलबर्न के मैदान पर होने वाले तीसरे मैच से पहले देखिए न्यूज नेशन की ग्राउंड रिपोर्ट.