सीबीएसई के 10वीं के गणित और 12वीं के इकोनॉमिक्स के पेपर लीक होने के मामले में दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने शंका के आधार पर दिल्ली स्थित कोचिंग सेंटरों पर छापे मार रही है। उधर सीबीएसई पेपर लीक मामले में केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।