आज देश के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने देशवासियों से अपने चर्चित कार्यक्रम "मन की बात" का 51 वां भाग कहा. वहीं इससे पहसे पीएम मोदी ने अपने मन की बात 25 नवंबर को की थी. साल 2014 से शुरू हुए इस कार्यक्रम में पीएम मोदी न सिर्फ अपने मन की बात देश के सामने रखते हैं. बल्कि आम लोगों से सुझाव और विचार भी मांगते हैं.