बिहार (Bihar) के मुजफ्फरपुर में एक पति को तीन तलाक (Triple Talaq) देना भारी पड़ गया. भरी पंचायत में जब पति ने तीन तलाक जैसे ही बोला वैसे ही पत्नी ने तीन थप्पड़ जड़ दिए. वाकया सरैंया थाना के एक गांव का है. बताया जा रहा है कि साहेबगंज थाना के धरहाडा़ निवासी मोहम्मद दुलारे को सरैया थाना के बसंत पट्टी की रहने वाली सोनी खातून से मोहब्बत हो गई. दो साल पहले दोनों ने प्रेम विवाह किया. लेकिन निकाह के कुछ ही महीने बाद से दोनों में अनबन शुरु हो गई. आए दिन दोनों के बीच झगड़े होने लगे.