ऐसा माना जाता है कि उत्तर प्रदेश के सीतापुर रुद्रवत कुंड में महादेव का वास है. इस कुंड में जो भी फल और पत्ते अर्पित किए जाते हैं वो सीधे भगवान शिव तक पहुंच जाते हैं.यहां जो फल भगवान शिव को अर्पित किए जाते हैं उनमें से एक या दो फल ऊपर निकल कर आ जाते जिसे लोग प्रसाद मानते है. आखिर इस रुद्रवत कुंड का रहस्य क्या है? जानने के लिए वीडियो पर क्लिक करें.