राफेल लड़ाकू विमान सौदे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि राफेल डील पर भ्रष्टाचार हुआ है. राहुल गांधी ने आगे कहा, 'इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री कभी नहीं बोलते. सिर्फ सीतारमण और जेटली ही इस पर बोलते है.' राफेल पर 3 राहुल गांधी ने तीन सवाल पूछे-1.526 cr का जहाज 1600 cr में क्यों खरीदा? 2.HAL से कॉन्ट्रैक्ट छीनकर अनिल अंबानी को क्यों मिला जो 30 हजार करोड़ का है. 3) युवाओ से रोजगार क्यों छीना?
कांग्रेस अध्यक्ष ने डील को लेकर केंद्र पर कई सवाल दागे. राहुल गांधी ने कहा, जब कोई झूठ बोलता है तो कहीं न कहीं निकलता है. अब सरकार को हमें ये समझाना है कि ये पीएसी रिपोर्ट कहां है? सुप्रीम कोर्ट के फैसले में कहा गया है कि राफेल हवाई जहाज की कीमत के विवरण कैग की रिपोर्ट में लिखे हैं और उसे लोक लेखा समिति से साझा किया गया है. लेकिन खड़गे जी पीएसी के अध्यक्ष हैं और ऐसी कोई रिपोर्ट उन्होंने देखी ही नहीं.