Birthday Special : When Sachin Tendulkar straight drive shot almost injured Ganguly |वनइंडिया हिंदी

Views 347

Little Master Sachin Tendulkar was at the peak of form and smashing Australian bowlers out of the park for gigantic sixes in 1998, Sharjah. It was after this assault only that Australia’s ‘Spin Wizard’ Shane Warne publicly said: “I’ll be going to bed having nightmares of Sachin just running down the wicket and belting me back over the head for six.” In the final of Coca-cola cup, Sachin Tendulkar played a cracking straight drive that almost took Sourav Ganguly along with it. Ganguly, who was standing at the non-striker’s end.

साल 1998 की बात है. भारतीय टीम शारजाह दौरे पर थी. कोकाकोला कप टूर्नामेंट में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से मुकाबला कर रही थी. इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच में भारतीय टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से हुआ. इससे पिछले वाले मुकाबले के बारे में आपको तो पता ही होगा. शारजाह में वही डेजर्ट स्टॉर्म. जब सचिन की आतिशी पारी की बदौलत टीम इंडिया फाइनल में पहुंची थी. खैर, फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत के खिलाफ 272 रनों का स्कोर खड़ा किया था. भारत की ओर से सचिन और सौरव गांगुली मैदान पर बल्लेबाज़ी करने उतरे. इस मैच में सचिन की बल्लेबाज़ी देखने लायक थी.

#SachinTendulkar #SouravGanguly #TeamIndia

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS