अयोध्या में राम मंदिर (Ram Temple) बनाने को लेकर रामलीला मैदान में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) की तरफ से रविवार यानी सुबह 11 बजे से विराट धर्मसभा का आयोजन शुरू हो गया है.. भारी भीड़ को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए हैं. ट्रैफिक पुलिस ने भी यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए इंतजाम किए हैं.
वहीं, देशभर के लोग दिल्ली पहुंच गए हैं. वीएचपी (VHP) 5 लाख लोगों के आज रामलीला मैदान में पहुंचने का दावा कर रही है. दिल्ली-एनसीआर से 10 हजार बसें राजघाट, झंडेवालान, लालकिला, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, इंडिया गेट पर खड़ी होंगीं, जहां से लोग पैदल ही रामलीला मैदान की ओर कूच करेंगे. धर्मसभा सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगी.