उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट पर 11 मार्च को हुए उपचुनाव के बाद आज मतगणना हो रही है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश केे इस उप-चुनाव को 2019 के लोकसभा चुनाव के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है। दोनों सीटों पर जहां बहुजन समाज पार्टी ने अापसी दुश्मनी को भुलाकर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को अपना समर्थन दिया है।
सपा और बसपा के इस चुनावी गठबंधन को लोकसभा चुनाव के पहले बीजेपी के खिलाफ बनने वाले गठबंधन की बुनियाद के तौर पर देखा जा रहा है।
वहीं बीजेपी के सामने सबसे बड़ी चुनौती दोनों सीटों को बचाए रखने की है। गोरखपुर सीट पर जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है वहीं फूलपुर लोकसभा सीट को सांकेतिक तौर पर बेहद अहम माना जा रहा है।