राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले के चौथे मामले में भी कोर्ट ने दोषी करार दिया है। झारखंड के दुमका ट्रैजरी से अवैध निकासी के मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव को दोषी करार दिया गया है जबकि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र को बरी कर दिया गया है। चारा घोटाले के चौथे मामले में शनिवार को ही फैसला सुनाया जाना था लेकिन लालू यादव के स्वास्थ्य खराब होने की वजह इसे टाल दिया गया था।