गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र में बदमाशों ने पुलिस की वर्दी में मुंबई के कारोबारियों से 10 किलो सोना लूटने का मामला सामने आया है। लूटे हुए सोने की कीमत करोड़ों रुपए बताई जा रही है। साहिबाबाद अंडर पास के पास बदमाशों ने मेरठ से लौट रहे कारोबारियों की गाड़ी को रोका लिया और उसके बाद खुद को पुलिस पुलिसवाला बताकर वजीराबाद रोड पर व्यापारियों से 10 किलो सोना लूट लिया।