यूपी कैबिनेट में मंत्री ओपी राजभर ने बुलंदशहर हिंसा के लिए VHP (विश्व हिंदू परिषद), बजरंग दल और आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) को ज़िम्मेदार बताया है. इतना ही नहीं उन्होंने पुलिसवालों का हवाला देते हुए बीजेपी पर पुलिस इंस्पेक्टर की हत्या की साज़िश रचने का गंभीर आरोप भी लगाया है. ओपी राजभर सिंह ने कहा, 'यह वीएचपी, बजरंग दल और आरएसएस की सुनियोजित साज़िश है. इतना ही नहीं अब तो कुछ पुलिसवाले इस हत्या में बीजेपी का हाथ भी बता रहे हैं.