11 दिसंबर से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र से पहले सोमवार को सरकार ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई है. केंद्र की एनडीए सरकार चाहती है कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले यह अंतिम पूर्णकालिक सत्र सार्थक साबित हो. वहीं विपक्ष के लिये यह सरकार को घेरने का मौका होने जा रहा है. दिलचस्प है कि यह सत्र पांच राज्यों- मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम के विधानसभा चुनावों के परिणाम आने के दिन शुरू हो रहा है.