कर्नाटक के चौथी बार मुख्यमंत्री बने बीएस येदियुरप्पा सोमवार को विधानसभा में विश्वास मत हासिल करेंगे. विधानसभा अध्यक्ष द्वारा 17 विधायकों की सदस्यता रद्द करने के बाद येदियुरप्पा द्वारा बहुमत साबित करना आसान हो गया है. विधायकों की सदस्यता रद्द न होने की स्थिति में बीजेपी और येदियुरप्पा को अतिरिक्त कवायद करनी पड़ सकती थी, लेकिन अब उनकी समस्या हल हो गई है. दूसरी ओर, बागी विधायकों की स्थिति न घर के और न ही घाट के वाली हो गई है. बागी विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट की शरण ली है. दूसरी ओर, कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई है, जिसमें आगे की रणनीति के बारे में चर्चा की जाएगी