महाराष्ट्र इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में गुरुवार देर रात तेज धमाके के बाद भीषण आग लग गई। पालघर जिले के तारापुर में स्थित इस फैक्ट्री के तीन मज़दूरों की मौत हो गई वहीं पांच मज़दूरों के जख्मी होने की खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विस्फोट इतना तेज़ था कि उसकी आवाज़ कई दूर तक सुनाई दी।