वेस्टइंडीज (West indies) दौरे पर जाने वाली भारतीय टी20 टीम के सदस्य हरफनमौला क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने कहा कि वह कप्तान विराट कोहली से जीत का जज्बा और विकेटकीपर बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी से धैर्य रखना सीखना चाहते हैं. पिछले साल 4 नवंबर को वेस्टइंडीज (West indies) के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करने वाले क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने अब तक 11 मैचों में 11 विकेट झटकने के साथ पांच पारियों में 23 के औसत से 70 रन भी बनाए है.