देशभर में लॉकडाउन के चलते कोरोना वायरस को हराने के लिए अपने घर पर ही रहे, घर से बाहर नहीं निकले और पूरी सावधानी बरतें। यह अपील देश के प्रधान मंत्री द्वारा की गई थी, लेकिन उसके बावजूद भी कुछ लोग समझने को तैयार नहीं है। वहीं पुलिस प्रशासन भी लगातार लोगो को हर माध्यम से जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं। जिसमें मल्हारगढ़ के पिपलिया मंडी में पदस्थ महिला एस आई पूर्णिमा सिंह राजपूत ने लोगो को कविता के माध्यम से कोरोना वायरस के खतरे से जागरूक करने का एक अनोखा प्रयास किया। एसआई के इस वीडियो में लोगो से लॉकडाउन का पालन करने की अपील भी कर रहे हैं।