मैनचेस्टर में हो रही लगातार बारिश की वजह से यदि कल का दिन भी रद्द किया जाता है तो भारत सीधे फाइनल में प्रवेश कर जाएगा क्योंकि लीग राउंड के बाद अंक तालिका में टीम इंडिया न्यूजीलैंड के मुकाबले काफी आगे है. ऐसी स्थिति में ज्यादा अंक वाली टीम को अगले राउंड में प्रवेश मिलता है. इस वक्त भारत सबसे ज्यादा 15 अंकों के साथ अंक तालिका में टॉप पर है जबकि न्यूजीलैंड 11 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. इसके अलावा यदि कल भी रुक-रुक कर बारिश होती रहती है तो इसके लिए आईसीसी द्वारा नियुक्त किए गए भारत और न्यूजीलैंड मैच के लिए मैच रेफरी डकवर्थ लुइस नियम के हिसाब से भारत को लक्ष्य देगा.