उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में अलसुबह यमुना एक्सप्रेस वे पर लखनऊ से दिल्ली जा रही बस नाले में गिर गई. इसमें 29 लोगों की मौत हो गई, जबकि 23 घायल हैं. उनका इलाज आगरा के निजी अस्पतालों में चल रहा है. पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर है. मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 5 बजे अवध डिपो की बस लखनऊ से दिल्ली जा रही थी. बस चालक आगरा इनर रिंग रोड होते हुए गलती से बस को यमुना एक्सप्रेस वे को लखनऊ एक्सप्रेस वे से कनेक्ट करने वाले आधे बने पुल पर ले गया. यहीं बस अनियंत्रित होकर करीब 30 फुट नीचे नाले में जा गिरी. देखिए VIDEO